top of page
मेरी औकात से ज्यादा मुझे मईया दिया तूने
Meri aukat se jayada mujhe maiya diya tune
मेरी औकात से ज्यादा मुझे मईया दिया तूने,कभी
मांगा ना था इतना मुझे जितना दिया तूने, मेरी…….
जगा के जोत माँ अरदास की थी दो घडी तुझसे,मेरी
उम्मीद ने मांगी थी बस इक झोपडी तुझसे,बडी गाडी
बडा घर माँ मुझे दिलवा दिया तूने,मेरी औकात…….
तेरी कृपाओं की बरसात है दिन रात महारानी,ये दामन
पड गया छोटा हुई इतनी मेहरबानी,वो सुख है कौन सा
Bhajan potli
मईया मुझे जो ना दिया तूने,मेरी औकात……..
सदा बच्चयां के हित में माँ हुये है फैसले तेरे,मुझे
जनमों तलक रहना है माँ आंचल तले तेरे,हमेशा
साथ रहने का ओ माँ वादा किया तूने,मेरी औकात….
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page