top of page

मेरा छोटा सा परिवार हरि आ जाओ एक बार

mera chota sa pariwar hari aa jao ek baar

मेरा छोटा सा परिवार हरि आ जाओ एक बार

मैंने जन्म लिया जग में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया
मेरी विनती करो स्वीकार हरि आ जाओ एक बार

मेरी नाव भंवर में डोले है
बीच भंवर खाए हिचकोले है
मेरी नैया कर दो पार हरि आ जाओ एक बार

मेरे सारे सहारे छूट गए
प्रभु तुम क्यों मुझसे रूठ गए
मेरी विनती बारंबार प्रभु आ जाओ एक बार
#BhajanPotli

मेरे दुख संताप मिटा जाओ
मेरी बिगड़ी बात बना जाओ
मेरी विनती बारंबार हरि आ जाओ एक बार

श्रेणी:

विविध भजन

स्वर:

Santosh Ahujaji

bottom of page