top of page
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे हनुमान दया करो मेरे
Mera koi na sahara bin tere hanuman daya karo mere
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे हनुमान दया करो मेरे
1) तू लाल लंगोटे वाला हैं सिर मुकुट कान में बाला है सिया राम हृदय में तेरे हनुमान दया करो मेरे
2) तुम महावीर बलशाली हो, भक्तों की करे रखवाली हो करूं सुमिरन सांझ सवेरे हनुमान दया करो मेरे।
3) तेरे दरस विभीषण पाया है, श्री राम शरण वो आया है भगत शरण रहे तेरे हनुमान दया करो मेरे
4) लक्ष्मण के प्राण बचाए हो, संजीवन बूटी लाए हो करें राम बड़ाई तेरे हनुमान दया करो मेरे
5) जो तुमसे लगन लगाएं श्री राम उसे मिल जाए हम आए शरण में तेरे हनुमान दया करो मेरे
#bhajanpotli
6) मैं बुद्ध हीन अज्ञानी हूं तुम, महावीर महा ज्ञानी हो रखो हाथ दया का सर मेरे हनुमान दया करो मेरे
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page