top of page

मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में

Mujhe le chaliye hanuman maiya ke jagrate mai

मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
जगराते में, जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

मैया के जगराते में ब्रह्मा जी आएँ,
ब्रह्म जी आएँ संग ब्रह्माणी को लाएं,
मुझे हो गया वेदों का ज्ञान,मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

मैया के जगराते में विष्णु जी आएँ,
विष्णु जी आएँ संग लक्ष्मी जी लाएँ,
मुझे मिल गया बैकुंठ धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

मैया जी की जगराते में भोला जी आएँ,
भोला जी आएँ संग गौरा जी आएँ,
मुझे मिल गया कैलाश धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

मैया के जगराते में कान्हाँ जी आये,
कान्हा जी आएँ संग राधा जी को लाये,
मुझे मिल गया सारा बृज धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

मैया के जगराते में भक्त हैं आये,
भक्त ये आएँ तुझे मन से धियाएँ,
हमें मिल गया माँ का आशीर्वाद, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
जगराते में, जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Usha Bansal ji

bottom of page