top of page
मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है।
Mujhe bhola mila jab se ye mera dil diwana hai
मुझे भोला मिला जब से
ये मेरा दिल दीवाना है।
तेरे रास्ते चला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।
बिना बोले सुने बोली,
बिना मांगे भरे झोली।
किया तूने भला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।
दुखों से घिर गया जीवन,
मिटाई तूने हर उलझन।
समय दुख का कटा जब से, ये मेरा दिल दीवाना है।
नही है प्यास कुछ बाकी,
नही है आस कुछ बाकी।
#bhajanpotli
फूल मन का खिला जब से, ये मेरा दिल दीवाना है।
तेरा जब रंग चढ़ता है,
उतारे न उतरता है।
तेरे रंग में ढला जब से,
ये मेरा दिल दीवाना है।
मुझे भोला मिला जब से
ये मेरा दिल दीवाना है।
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page