top of page
मुझे पल पल आवे याद श्रीजी तेरा बरसाना
मुझे पल-पल आवे याद श्री जी तेरा बरसाना
मेरे बस में नहीं हालात मुश्किल समझाना
तू जब-जब मुझको बुलाती मैं दौडी-दौडी आती
हदय से अपने लगाती मैं तेरे आंचल में छुप जाती
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात कृपा का नजराना
मुझे पल-पल आवे याद...........
वो मंद-मंद मुस्काना वो पास मुझे बिठलाना
वो मीठा-सा बतियाना सुनना कुछ अपनी सुनाना
वो करूणामयी सौगात लाड का बरसाना
मुझे पल-पल आवे याद.........
ये अष्ट सखिन तलवारी मेरी राज नन्दिनी प्यारी
वो हमारी हरिदासी की तुम हो सदा हितकारी
पागल पर की बरसात मुझको तरसाना
मुझे पल-पल आवे याद........
मेरे तो आधार राधा रानी के चरणारविंद
राधे के चरणारविंद शामा के मुखारविंद
शामा के चरणारविंद मेरी लाडो के मुखारविंद
मुझे पल-पल आवे याद.......
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
सुनीता खोसला जी
bottom of page