top of page

मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे

Mujhe nahi chahiye ab kuch o mere sai pyaare

मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे
गैरों की बात करें क्या मुझे अपनों ने ठुकराया
बन गया नाथ तू मेरा तूने पल पल साथ निभाया
तेरा साथ ही मेरा सब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे सतगुरु प्यारेतेरी कृपा ही मेरा सब कुछ हो मेरे सतगुरु प्यारे
मैया बन कर के तू ने मुझे गोद में ले दुलराया
बन गया पिता तू मेरा तूने चलना मुझे सिखाया
तेरा प्यार ही मेरा सब कुछ हो मेरे सतगुरु प्यारे
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे
मैं किसी से कुछ क्या मांगू बिन मांगे ही सब पाऊं
जब द्वार मिला साईयां तेरा मैं किसी के दर क्यों जाऊं
तेरा द्वार ही मेरा सब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे सतगुरु प्यारे
इतनी कृपा कि तूने यह मुख से कहा ना जाए
जब जब मैं याद करूं तो मेरा हृदय भर भर आए
यह दास कहे अब क्या कुछ ओ मेरे साईं प्यारे तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे

श्रेणी:

साई भजन

स्वर:

मीनू सेठी जी

bottom of page