top of page
मुझे उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया, मेरे बाबा
Mujhe ungli pakad ke tune ... mere baba
मुझे उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया,
पढ़ा लिखा के तूने जीना सिखाया,
दे दी मुझको तूने अपनी पहचान,
मेरे बाबा कैसे मैं भुला दूं तेरे एहसान,
1. बचपन मेरा तेरी गोद में खेला,
हर दुख मेरा तूने खुद पर है झेला,
हर आरजू मेरी करता था पूरी,
तेरी खुशी चाहे रहती अधूरी,
तूने की है सभी खुशियां कुर्बान,
मेरे बाबा कैसे मैं भुला दूं तेरे एहसान!
2. रस्ता भलाई का तूने दिखाया,
गम मुश्किलों से है लड़ना सिखाया,
तेरे बिना मेरा ना है कोई सहारा,
जीवन अपना तूने मुझ पर है वारा,
मेरे बाबा जहां मेरी खुशियां वहां,
मेरे बाबा कैसे में भुला दूं तेरे एहसान
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji
bottom of page