top of page

मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला

Mujhe itna pyaara Guru Mila Guru ka sohna darbaar mila

मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला।
जिनके चरणों में दुनिया झुकती मुझे अनमोल वो मोती मिला।
मुझे अनमोल वो मोती मिला।

अंबर ढूंढा सागर ढूंढा गुरु से कोई अनमोल नहीं।
गुरु से बढ़कर इस दुनिया में दूजी कोई सौगात नहीं।
शायद मेरे अच्छे करम थे सतगुरु तेरा प्यार मिला।
मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला।

अपने रंग में रंग डालो किसी और रंग की चाह नहीं।
गुरु का प्यार पा के प्यारे दुनिया की मुझे परवाह नहीं।
बड़ भागी मैने गुरु को पाया रब्ब को भी है पा लिया।
मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला।

तेरे दर्शन के नैना बावरे आके दर्शन दिया करो।
नैनों की ये खिड़की खोल कर हर पल मुझ से मिला करो।
हर इक सांस में हो तेरा सिमरन बीत जाए जीवन मेरा।
मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला।
जिनके चरणों में दुनिया झुकती मुझे अनमोल वो मोती मिला।
जय गुरु जी शुक्राना गुरु जी

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page