top of page

माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

Mala daalegi banni varmala dalegi

माला डालेगी बन्नी वरमाला डालेगी
बन्ने के गले में बन्नी वरमाला डालेगी
बन्नी की फरमाइश बन्ना टीका लाएगा टीका लाएगा बन्ना बिंदीया लाएगा
बिंदिया पहन के बन्नी गाना गाएगी

बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी
तेरी नींद उड़ तो उड़ जाए
बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी

माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बन्ना झुमके लाएगा
झुमके पहन बन्नी गाना गाएगी

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में
मेरा झुमका झुमका 2
मेरा झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में
माला डालेगी बन्नी

बन्नी की फरमाइश बन्ना हरवा लाएगा
हरवा पहन के बन्नी गाना गाएगी

मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने तुझे यूं तुझे यूं गले से लगा लूंगी ओ सैया दीवाने मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने

माला डालेगी बन्नी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बन्ना कंगना लाएगा
कंगना लाएगा बन्ना चूड़ी लाएगा
चूड़ी पहन के बन्नी गाना गाएगी

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियां हैं मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां है

माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बन्ना लहंगा लाएगा
लहंगा पहन के बन्नी गाना गाएगी

यह गोटेदार लहंगा निकलो जब डाल के
छुरिया चल जाए मेरी मतवाली चाल पे

माला डालेगी बन्नी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बनना पायल आएगा
पायल पहन के बन्नी गाना गाएगी

पायलिया, हो हो हो हो, पायलिया, हो हो हो हो
पायलिया गीत सुनाये, सरगम गाये
प्रीत जगाये, तुझको पास बुलाये, रब्बा हो
माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बन्ना फोन लाएगा
फोन पकड़कर बन्नी गाना गाएगी

मेरे पिया गए रंगून किया है वहां से टेलीफोन तुम्हारी याद सताती है जिया में आग लगाती है
माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

मेरी पायलिया शोर मचाए ओओओ

माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

बन्नी की फरमाइश बन्ना फोन लाएगा
फोन पकड़कर बन्नी गाना गाएगी

मेरे पिया गए रंगून किया है वहां से टेलीफोन तुम्हारी याद सताती है जिया में आग लगाती है
माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी
Bhajan potli
बन्नी की फरमाइश बन्ना फोन लाएगा
फोन पकड़कर बन्नी गाना गाएगी

मेरे पिया गए रंगून किया है वहां से टेलीफोन तुम्हारी याद सताती है जिया में आग लगाती है
माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page