top of page

मन धीर धरो घबराओ नहीं श्री राम मिलेंगे कहीं ना कही

MAN DHEER DHARO GHABARAAO NAHI

मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कही,
भगवान मिलेंगे कहीं ना कही,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कही,

सूरज में मिले चन्दा में मिले,
तारोँ में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
सूरज में मिले चँदा में मिले,
तारों में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
भगतों तुम बढ़ते ही जाओ
भगवान मिलेंगे कहीं ना कहीं,
श्री राम राम केहते ज़ाओ,
भगवान मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरों घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,

मंदिर में मिले गिरिजा में मिले,
गुरूद्वारे में मिलेंगे कही ना कही,
मंदिर में मिले गिरिजा में मिले,
गुरूद्वारे में मिलेंगे कही ना कही,
बस राम नाम रटते जाओ,
श्री मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरों घबराओ नहीं,
भगवान मिलेंगे कहीं ना कहीं,

गंगा में मिले यमुना में मिले,
त्रिवेणी में मिलेंगे कहीं ना कही,
गंगा में मिले यमुना में मिले,
त्रिवेणी में मिलेंगे कहीं ना कही,
बस प्रेम से सब रटते जाओ,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरों घबराओ नहीं,
भगवान मिलेंगे कहीं ना कहीं,

मथुरा में मिले काशी में मिले,
अयोध्या में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मथुरा में मिले कासी में मिले,
अयोध्या में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
सिया राम राम रटते जाओ,
श्री मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरों घबराओ नहीं,
#bhajanpotli
भगवान मिलेंगे कहीं ना कहीं,

रामायण में मिले गीता में मिले,
बाइबल में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
रामायण में मिले गीता में मिले,
बाइबल में मिलेंगे कहीं ना कहीं,
बस प्रेम से सब रटते जाओ,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,
मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कही,
मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कही,

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

Musical दिवाकर

bottom of page