top of page
मच गयो गली गली में शोर सखियां पूज रही गणगौर
mach gaya gali gali mai shore
मच गयो गली गली में शोर
सखियां पूज रही गणगौर
वे तो सखियन संग में जावे
मिलकर मंगल गीत सुनावे
सिर पर ले चाली गणगौर
सखियां पूज रहे गणगौर
मच गया गली गली में शोर
वे तो पनघट पनघट जावे
संग में झारी भर कर लावे
झारी संग में सजी गणगौर
सखियां पूज रही गणगौर