मकर सक्रांति की महिमा भारी जाने दुनिया सारी
Makar Sankranti Ki Mahima Bhari Jane Duniyan Sari
मकर सक्रांति की महिमा भारी जाने दुनिया सारी
श्रद्धा भक्ति से इस दिन को पूजे सब नर और नारी
आज के दिन से तिल तिल कर के सूरज देव है बढ़ते रहते
इस प्रगति में नव संचार का प्रचार है करते रहते
सर्दी से सिकुड़ी सृष्टि को मिली है ऊर्जा प्यारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
आज के दिन ही मधु केटव को मधुसूदन ने मारा
मंदराचल में दीया समाधि देवताओं को उबारा
इस अवसर पर मंदराचल में लगता मेला भारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
सगर के साथ हजार पुत्रों को कपिल मुनि ने जलाया
सक्रांति को भागीरथ ने गंगा को मुक्त कराया
गंगासागर का उत्सव सब पवो से न्यारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
बाणों की शैया पर पितामह ने भारी दुख झेला
उत्तरायण के आस में उसने छोड़ ना था चोला
इस महान योद्धा की माताजी है गंगा प्यारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
इस त्यौहार को भारतवासी श्रद्धा से है मनाते
बीहू लोहरी पोंगल मकरानती सक्रांति कहाते
देवनदी स्नान दान करे श्रद्धालु नर नारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
कोई नई फसल पाए तो कोई गिद्दा गाए
14 15 जनवरी को ही मकर सक्रांति आएं
हर से हार गई यह सर्दी आई सूरज की बारी
मकर सक्रांति की महिमा भारी
श्रेणी:
मकर सक्रांति भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)