top of page

मकर सक्रांति का त्यौहार आ गया दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

Makar sankranti ka tyohaar aa gaya darshan pane charno mai sansaar aa gaya

मकर सक्रांति का त्यौहार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया
तारणहार आ गया ओ तारणहार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया
मकर सक्रांति का त्यौहार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

आंखों में है नूर दिल में सतगुरु प्यार है
दर्शन करके सबने पाया चैन करार है
भक्ति लेकर प्रभु भंडार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

भक्ति के सतगुरु ने खोले भंडार हैं
भक्तों की खातिर हर युग लेते अवतार हैं
दुखड़े हरने भक्तों के दातार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

रहमत वाली नजर प्रभु ने सब पर डाली है
भक्तों की तो आज यहां पर हो रही दिवाली है
भक्तों को है देने सतगुरु प्यार आ गया
Bhajan potli
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

विनती दास है करते दाता चरणन में
जीवन बीते सारा तेरे ही प्यार में
भक्ति लेने दास है चरणार आ गया
दर्शन पाने चरणों में संसार आ गया

श्रेणी:

मकर सक्रांति भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page