top of page
मंदिर में उड़े रे गुलाल, लाल रंग प्यारा लगे
Mandir mai uthe re gulal lal rang pyara lage
मंदिर में उड़े रे गुलाल, लाल रंग प्यारा लगे-----
मैय्या की चुनरी चम चम चमके,
सिन्दूर है लालों में लाल, लाल रंग प्यारा लगे
मंदिर में उड़े रे गुलाल----
मईया का टीका चम चम चमके
बिन्दिया है लालों में लाल, लाल रंग प्यारा लगे
मंदिर में उड़े---------
मईया का चूड़ा दम दम दमके
मेहंदी है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।
मंदिर में--------
मईया का लेह्ंगा, चम चम चमके
जोड़ा है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।
मंदिर में----------
मईया की पायल चम चम चमके
महावर है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।
Bhajan Potli
मंदिर में उड़े रे--------
मईया खेलें ऐसी होली,
कर दिया सबको निहाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।
मंदिर में उड़े---------------
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page