भोले मैं ना चलूंगी तेरे साथ गंगा मैया यूं शिव से कहने लगी
Bhole main Na chalungi tere sath Ganga Maiya yun Shiv se kahane lagi
भोले मै ना चलूं तेरे साथ गंगा मैया यूं शिव से कहने लगी
वहां पापी अधर्मी आवे भोले वह भी मेरे मैं नहावे
भोले मेरी मैली हो जाए धार गंगा मैया यू शिव से कहने लगी
बेटी का कमाया खावे भोले वह भी मेरे में नहावै
ओ भोले मेरी उल्टी बहेगी धार गंगा यूं शिव से कहने लगे
मां बाप का घर छोड़ आवे वह भी मेरे में नहावै
भोले उनका कैसे होगा उद्धार गंगा मैया यू शिव से कहने लगी
भाई ने भाई मारे भोले वह भी मेरे में नहावै
मेरी बहेगी खून की धार गंगा मैया यूं शिव से कहने लगी
वहां प्रेमी जोड़े आवे मस्ती में मेरे में नहावै
वह मां-बाप की राखै ना लाज गंगा मैया यूं शिव से कहने लगी #bhajanpotli
गंगा चलो हमारे साथ भोले गंगा से कहने लगा,
गंगा चलो हमारे साथ भोले गंगा से कहने लगा।
वहां राम और लक्ष्मण आवै गंगा वे भी तेरे में नहावै,
गंगा तेरी निर्मल हो जाए धार भोले गंगा से कहने लगा।
वहां धर्मी धर्म कमावै गंगा वे भी तेरे में नहावै,
उनका हो जाए बेड़ा पार भोले गंगा से कहने लगा।
भागीरथ तने बुलावै वह अपने पितर मनावै,
गंगा उसने भक्ति करी दिन रात भोले गंगा से कहने लगा।
तुझे अपनी जटा में बैठाऊं सुख-दुख में साथ निभाऊं,
गंगा हरदम रहूं तेरे साथ भोले गंगा से कहने लगा ।
गंगा चलो हमारे साथ भोले गंगा से कहने लगा
भोले मैं भी चलूंगी तेरे साथ गंगा मैया यु शिव से कहने लगी
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji