top of page
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
Bhole baba kamaal kar baithe
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार
कर बैठे........
मैं तो पगडी ले आई भोले तेरे लिये,वो तो गंगा से
प्यार कर बैठेभोले बाबा कमाल.......
मैं तो चन्दन ले आई भोले तेरे लिये,वो तो चंदा से
प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल......
मैं तो माला ले आई भोले तेरे लिये,वो तो सर्पों से
प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल.......
मैं तो घडियाँ ले आई भोले तेरे लिये,वो तो डमरू
से प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल .......
मैं तो चोला ले आई भोले तेरे लिये,वो मृगछाला से
प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल.......
मैं तो जूता ले आई भोले तेरे लिये,वो खंडाऊ से
प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल........
मैंने भोजन बनाया भोले तेरे लिये, वो तो भांगो से
प्यार कर बैठे भोले बाबा कमाल.........
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji