top of page
भोले नाथ तुम्हारे मंदिर में ये अजब नजारा देखा है
Bholenath tumhare mandir mei ye ajab nazara dekha hai
भोले नाथ तुम्हारे मंदिर में ये अजब नजारा देखा है।
मैं दूध का लोटा लाई हूं
भोले तुम्हें चढ़ाने आई हूं
भोले नाथ तुम्हारी जटाओं में गंगा ने डेरा डाला है।
मैं घिस घिस चंदन लाई हूं
भोले तिलक लगाने आई हूं
भोले नाथ तुम्हारे मस्तक पर चंदा ने डेरा डाला है।
मैं चुन चुन फूल ले आई हूं
भोले हार पहनाने आई हूं
भोले नाथ तुम्हारी गर्दन में नागों ने डेरा डाला है।
मैं चुन चुन के फल लाई हूं
भोले तुम्हे चढ़ाने आई हूं
भोले नाथ तुम्हारी पिंडी पर ये भांग धतूरा चढ़ता है।
मैं ढोलक मंजीरा लाई हूं
भोले भजन सुनाने आई हूं
भोले नाथ तुम्हारे हाथों में ये डम डम डमरू बजता है।
भोले नाथ तुम्हारे मंदिर में ये अजब नजारा देखा है।
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page