भादौ का प्यारा मेला ये आया है, हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है
Bhadon ka pyara mela ye aaya h hum sarebacchhon ko dadi ne bulaya h
राधे राधे , जय श्री कृष्ण
यशोदा माँ के होयो नंदलाल, बधाई सारा भगता ने
बधाई सारा भगतां ने, बधाई सारा भगतां ने,
बाज्यो रे बाज्यों देखो थाल, बधाई सारा भक्ता ने,
यशोदा माँ के होयो नंदलाल..........
आज यो अंगणों धन्य हुयो है, कृष्ण लल्ला को जन्म हुयो है,
नाचों रे नाचों नौ नौ ताल, बधाई सारा भगता ने,
यशोदा माँ के होयो नंदलाल ...........
खुशखबरी या सबने सुणावां, झूमा रे नाँचा मैं तो मौज मनावां,@bhajanpotli
गोपालो लियो अवतार, बधाई सारा भगता ने
यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारा.......
महलां में अंगणो अंगणा में पलणों,
पलणे में झूल रह्यो यशोदा को ललनो
नजरा उतारा बारम्बार, बधाई सारा भगता ने,
यशोदा माँ के होयो नंदलाल ............
चालो जी चालो यशोदा माता के चाला,
बालक निरखस्यां लूँण राई वारा
आवो सजावा पूजन थाल, बधाई सारा भगता ने,
यशोदा माँ के होयो नंदलाल लाल, बधाई सारे भगता ने
श्रेणी:
राणीसती दादी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji