top of page

भाई बहन का त्यौहार राखी

Bhai bahan ka tyohar Rakhi

भाई बहन का त्योहार राखी बहनें बांधे कलाई पे प्यार राखी

यूं तो राखी एक रंग बिरंगा धागा, बहनो ने प्यार से भाई को बांधा
मुसीबत से बचाए हर बार राखी
भाई बहन का त्योहार राखी

इतिहास के पन्नों पे राखी तेरा नाम है, हुमायूं ने रक्षा की रखी राखी की लाज है
रक्षा करती है ये बार-बार राखी भाई बहन का है त्योहार राखी

राखी की लाज रखना बहनो का मान रखना
दौड़ कर आना इतना सम्मान रखना टूटे धागे का न तार राखी
भाई बहन का हैं त्योहार राखी
#bhajan potli

श्रेणी:

राखी गीत

स्वर:

Sangeeta kapur

bottom of page