top of page
बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल
bol hari bol hari hari hari hari bol kashav madhav govind bol
बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल ।
1. नाम प्रभु का है सुखकारी, शबरी अहिल्या सदना तारी नाम की मिस्री मुख में घोल ।
2. नरसी भगत की हुण्डी तारी, श्यामन शाह बन आये गिरधारी कुण्डी तू अपने मन की खोल ।
@Bhajan potli
3. जो-जो शरण पड़े प्रभु तारे, भवसागर से पार उतारे बंदा क्या लागे तेरा मोल
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page