top of page
बैंड नहीं बाजा घोडी सजाई है
Band nahi baja nahi
बैंड नहीं बाजा घोडी सजाई है
भोले की बरात देखो आई है आई है
लम्बी लम्बी दाड़ी वाला दूला आ गया
लगता है जैसे कोई जोगी आ गया
नारद मुनि ने देखो वीणा बजाई है
भोले की बरात देखो आई है आई है
दुनिया का हर दूला घोडी पे चढा
पर मेरे, भोले को ये बैल ही मिला
सुनके ये बात गौरा मैया मुस्काई है
भोले की बरात देखो आई है आई है
अंधे लूले लगडे बराती बेशुमार
भूत प्रेत भी नाचे बार बार
राजा मंत्री ने देखो गरदन झुकाई है
भोले की बरात देखो आई है आई है
शुक शनि चर बराती आ गये
कुछ नहीं छोडा सब कुछ खा गये
राजा मंत्री ने देखो महिमा गाई है
भोले की बरात देखो आई है आई है
बैंड नहीं बाजा नहीं घोडी सजाई है भोले की बरात देखो आई है आई है
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Anita sopti ji
bottom of page