top of page
बालाजी लो संभाल कहीं ना खो जाऊं
Balaji lo sambhal kahi na kha jau
बालाजी लो संभाल कहीं ना खो जाऊं
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊं
शिव शंकर के अवतार
मेरे बाला जी सरकार
दास तेरा हो जाऊँ
कुछ ऐसा कर कमाल
मै तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मै तेरा हो जाऊँ
दुनिया के झूठे नाते
मै छोड़ के आया हूँ
अपना ले सालासर वाले
दुनिया का सताया हूँ
मेरी सुनले दीन दयाल
मै तेरा हो जाऊँ
अपने भक्तो की सुनते
तूम दातार कहाते हो
राम राम जो जपता
उसे गले लगाते हो
माता अंजनी के लाल
मै तेरा हो जाऊँ
मेरी नैया डगमग डोले
अब जल्दी आ जाओ
पकड़ो मेरी कलाई
आकर पार लगा जाओ
टोनी को लो संभाल
मै तेरा हो जाऊँ
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page