बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए
Balaji darbar per bharosa hona chahiye
बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए
बालाजी पे पूरा विश्वास होना चाहिए
जय-जय राम जय-जय राम जय-जय जय-जय राम
नियम बना ले मंगलवार शनिवार का बाल भी ना बांका होगा तेरे परिवार का
आस्था पर पूरा एतबार होना चाहिए
बालाजी दरबार पर
जय हो जय हो तुम्हारी बाबा, जय हो जय हो तुम्हारी
मेहंदीपुर सालासर बाबा के दोनों द्वारे हैं
भक्तों को दोनों ही तो संकट से उबारे है
भक्ति का खजाना तेरे पास होना चाहिए
बालाजी दरबार पर
सीता राम सीता राम सीता राम कहिए
सीता राम सीता राम सीता राम कहिए
@bhajan potli
आस मेरी बालाजी विश्वास मेरा बालाजी
दुनिया में एक बस खास मेरा बालाजी
राम नाम का माल तेरे पास होना चाहिए
बालाजी दरबार पर
राम राम राम राम राम राम राम
राम राम राम राम राम राम राम
कीर्तन में जो आए हो तो ताली बजाओ ना
ज्यादा नहीं पर थोड़ा राम नाम गाओ ना
मन नहीं मैला दिल साफ होना चाहिए
बालाजी दरबार पर
जय सियाराम जय सियाराम जय सियाराम जय सियाराम
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)