top of page

बाबुल का ये घर गोरी बस कुछ दिन का ठिकाना है

Babul ka ye ghar gori

बाबुल का ये घर गोरी
बस कुछ दिन का ठिकाना है
दुल्हन बनके तुझे
पिया घर जाना है

दुल्हन: बापू तेरे आँगन की
मैं तो खिलती कली हूँ
इस आँगन को छोड़ क्यों
किसी और का घर सजाना है

पिता: बेटी बाबुल के घर में
किसी और की अमानत है
दस्तूर ये दुनिया का
हम सब को निभाना है

साथी: दस्तूर ये दुनिया का
हम सब को निभाना है
...

दुल्हन: मैया तेरे आँचल की
मैं तो एक गुड़िया हूँ
फिर क्यों इस आँचल को छोड़
तेरा घर भी बेगाना है

भाई: माँ के दिल पे क्या गुज़रे
बहना तू ये मत पूछ
कलेजे के टुकड़े को
रो रो कर भुलाना है

दुल्हन: भैया तेरे बाग़ की
मैं कैसी चिड़िया रे
रात भर का बसेरा है
सुबह उड़ जाना है

भाई: बहना तेरे बचपन की
यादें हम सब को सतायेंगी
फिर भी तेरी डोली को
काँधा तो लगाना है

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page