top of page
बागों में पड़ गए झूले ओए क्या बात हो गई,
Bagho mai pad gaye jhule oye kya baat hi gai
बागों में पड़ गए झूले ओए क्या बात हो गई,
शिव ने डमरू बजाया बरसात हो गई।
रिमझिम छायेँ घटायें ओए क्या बात हो गई,
शिव ने डमरू बजाया बरसात हो गई।
मंदिर में जाना, जल तुम चढाना,
कि घंटी बजाना ओ भक्ता,
बेल पत्रों से भोला प्रसन्न होगा,
दूध चढ़ने से भोला प्रसन्न होगा,
#bhajanpotli
भक्तों की लगी कतारें, ओए क्या बात हो गई।
शिव ने डमरू बजाया बरसात हो गई।
अम्बुआ की डाली पे गाये मतवाली कोयलिया काली निराली,
सावन आने का कुछ मतलब होगा,
बादल छाने का कोई सबब होगा,
गौरी मैय्या लहराए चुनरिया ओए क्या बात हो गई,
शिव ने डमरू बजाया बरसात हो गई।
#jhoolageet #jhulabhajan #teej #shindhare
श्रेणी:
सावन स्पेशल
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page