top of page
बांटो बांटो आज बधाई झुंझुनू वाली घर में आई
Banto banto aaj badhai jhunjhunu wali ghar me aayi
बांटो बांटो आज बधाई झुंझुनूवाली घर में आई,
आई सिंह पे होके सवार ओ मैया कर सोलह सिंगार, ओ दादी कर सोलह सिंगार।
बड़ा ही शुभ दिन आया भक्तों ने तूझे सजाया,
तेरा उत्सव है मनाया ओ मैया हो़,
मीठे माँ को भजन सूनाओं ,प्यारी माँ को लाड लड़ाओ, @bhajanpotli
आई़़.....
पांव में है पायलिया ओढ़ के लाल चूनड़िया,
हाथो में मेहंदी लगाके ओ मैया ओ़़,
पावन मंगल बेला आई, देखो बाज रही शहनाई,
आई़़......
सजा दरबार तुम्हारा बड़ा सुंदर है नजारा,
लगे भगतों को प्यारा ओ मैया ओ,
मैया लाई माल खजाना, देखो लुट रहा है जमाना,
आई.......
बांटो बांटो आज बधाई झुंझुनू वाली घर में आई।
श्रेणी:
राणीसती दादी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwal Ji