बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
ban raha mandir ram ka chalo ayodhya dham
बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
जाकर हम भी सेवा करेंगे
बोलेंगे जय श्री राम
मंदिर बना है स्वर्ग से सुंदर चांद सितारे आए है
सूर्यवंश रामलाल है देवता चलकर आए हैं
कलयुग में त्रेता का नजारा ऐसा पावन धाम
बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
5 बरस के बालक की वहां बन रही छवि निराली है
माघ के पावन मास में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है
जाकर हम भी दश करेंगे, कहेंगे जय श्री राम
बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
बरसों बाद में राम सिया जी अयोध्या आने वाले हैं
लखन लाल के संग में हनुमत सेवा करने वाले हैं
धाम में उनके मेला लगा है हो रही जय जय राम
बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
#BhajanPotli
अवधि की उस पावन धरती को हम भी शीश झुकाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे हम श्री राम के भजनो को गाएंगे
धरती बनी है स्वर्ग यहां पर, ऐसा सुंदर धाम
बन रहा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Reena Mahajan ji