बन्नी तेरा बन्ना दीवाना हाय राम सखियो को मारे ताना
Banni tera banna diwana hey ram sakhiyo ko mare tana
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना हाय राम सखियो को मारे ताना
मैं बागो में जाऊ वो पीछे पीछे आए, मैं फूलो को तोङु वो माला बनाए
लगता है कोई माली पुराना हाए राम सखियों को मारे ताना
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना......
मैं कुओ पे जाऊं वो पीछे पीछे आए, मैं कपड़ो को धोऊ वो साबुन लगाए
लगता है कोई धोबी पुराना हाए राम सखियों को मारे ताना
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना.........
मंदिर में जाऊं वो पीछे पीछे आए, मैं पूजा करु वो घंटी बजाए
लगता है कोई पंडित पुराना हाय राम सखियों को मारे ताना
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना.........
मैं चौके में जाऊं वो पीछे-पीछे आए, मैं रोटी बनाऊं वो सब्जी बनाएं लगता है वह बावर्ची पुराना हाय राम सखियों को मारे ताना
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना.........
@bhajan potli
मैं सत्संग में जाऊं वो पीछे-पीछे आए, मैं भजन सुनाऊं वो ताली बजाए
लगता है कोई प्रेमी पुराना हाए राम सखियों को मारे ताना
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना.......
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Sarika Bansal