top of page

बन्नी कब से खड़ी तैयार, बन्ना लेजा अपने साथ

Banni kab se khadi tyar banna le ja apne sath

बन्नी कब से खड़ी तैयार, बन्ना लेजा अपने साथ
आजा घोड़ी पे सवार, आई शादी वाली रात
बन्नी कब से खड़ी तैयार

दादा जी ने घोड़ी मंगाई, दादी देखन आई
बुआओ ने मिलकर देखो, कैसी धूम मचाई
ले जा साथ, अपने साथ, झूमे नाचे सारी रात
बन्नी कब से खड़ी तैयार

ताऊ जी ने घोड़ी मंगाई ताई देखन आई
बहना और भाभी ने मिलकर कैसी धूम मचाई
ले जा साथ अपने साथ आई मेहंदी वाली रात
बन्नी कब से खड़ी तैयार

मामा जी ने घोड़ी मंगाई मामी देखन आई
मौसा और मौसी ने देखो कैसी धूम मचाई
ले जा साथ अपने साथ आई शादी वाली रात
बन्नी कब से खड़ी तैयार

चाचा जी ने घोड़ी मंगाई चाची देखन आई
सब बच्चों ने मिल कर देखो कैसे धूम मचाई
आजा साथ अपने साथ आई पिया मिलन की रात
बन्नी कब से खड़ी तैयार

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page