बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई मैंने न्योता दिया भगवान को
Badhai ho badhai mai to dolak chimta lai
बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई
मैंने न्योता दिया भगवान को
पहला न्योता मैंने गणपति को भेजा
वोतो दौड़े-दौड़े आए
वो तो भागे भागे आए
संग में रिद्धि-सिद्धि लाए मैंने न्योता दिया भगवान को
.बधाई हो बधाई....
दूसरा न्योता मैंने भोले जी को भेजा
वो तो दौड़े-दौड़े आए
वो तो भागे भागे आए
संग में गोरा जी को लाए मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई
तीसरा न्योता मैंने राम जी को भेजा
वो तो दौड़े-दौड़े आए
वो तो भागे भागे आए
संग में सीता जी को लाए मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....
चौथा न्योता मैंने श्याम जी को भेजा
वोतो दौड़े-दौड़े आए
वो तो भागे भागे आए
संग में राधा जी को लाए मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....
पांचवा न्योता मैंने मैया जी को भेजा
वो तो दौड़ी दौड़ी आई
वो तो भागी भागी आई
संग में हनुमत भैरव लाइ
Bhajan potli
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....
छटा न्योता मैंने सतगुरु जी को भेजा वह तो दौड़े-दौड़े आए
वह तो भागे भागे आए
संग में सारी संगत लाए मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....
श्रेणी:
बधाई भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji