top of page

बधाई हो बधाई बन्ने की शादी आई मैंने न्योता दिया भगवान को

badhai ho badhai banne ki shadi aai maine nyota diya bhagwan ko

बधाई हो बधाई बन्ने की शादी आई मैंने न्योता दिया भगवान को

पहला न्योता गणेश जी को भेजा, पूर्ण हो सब काज ये सहेजा
वो तो ठुमक ठुमक आए, संग में रिद्धि-सिद्धि लाए
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई....

दूसरा न्योता शंकर जी को भेजा, खुशहाल हो जीवन ये सहेजा
वो तो डमरू बजाते आए, संग में गोरा मां को लाए
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई

तीसरा न्योता ब्रह्मा जी को भेजा, लिखो जोड़े का सुहाग ये सहेजा
वह तो वेद सुनते आए, संग में ब्राह्मणी को ले
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....

चौथा न्योता विष्णु जी को भेजा, भरा रहे धन-धन यह सहेजा
वह तो शंख बजाते आए, संग में लक्ष्मी जी को लाए
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....

पांचवा न्योता राम जी को भेजा, बना रहे धर्म संस्कार यह सहेजा
वह तो मुस्कुराते आए, संग में सीता मां को लाए
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....
#BhajanPotli

छटा न्योता कान्हा जी को भेजा, रहे प्रेम अपार यह सहेजा
वह तो मुरली बजाते आए, संग में राधा जी को लाए
मैंने न्योता दिया भगवान को
बधाई हो बधाई.....

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Alka Gupta ji

bottom of page