top of page

बड़े अच्छे लगते हैं मेरे गुरु जी बड़ा मंदिर ये ब्लेसिंग्स और शिवजी।

Bade ache lagte hai mere guruji bada mandir ye blessings aur shivji

बड़े अच्छे लगते हैं मेरे गुरु जी बड़ा मंदिर ये ब्लेसिंग्स और शिवजी।

बारा ज्योतिर्लिंगों की है शक्ति यहां पर समाहित,
सच पूछो तो धरती का तो स्वर्ग यहां है विराजित।
बड़े अच्छे लगते हैं तेरे दर्शन, तेरे लंगर, तेरे चोले, हर स्वरूप।
बड़े अच्छे लगते हैं....

ॐ के दर्शन की ब्लेसिंग्स संगत को दे डाली।
सिमरन करते काम करे हम, छूट हमें दे डाली।
इतना सरल बनाया है, प्रभु सिमरन, हर सत्संग, ड्रीम दर्शन ,पूर्ण समर्पण।
#bhajanpotli
बड़े अच्छे लगते हैं

गुरु जी के वचनों को सुन कर मन सबके हर्षाए।
गुरुबाणी के शब्दों से ये हर उलझन सुलझाएं।
बड़े अच्छे लगते है गुरबाणी,रंगोली,तेरी आरती, मंत्र जाप।
बड़े अच्छे लगते हैं।
#gurupurnima #guruji

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page