top of page

बंधा हुआ एक एक धागे में भाई बहन का प्यार

Bandha hua ek ek dhaage me bhai bhen ka pyaar

बंधा हुआएक एक धागे में भाई बहन का प्यार राखी धागों का त्योहार
कितना कोमल कितना सुंदर भाई बहन का नाता इस नाते को याद दिलाने यह त्यौहार है आता बहन के मन की आशाएं हैं राखी के यह तार राखी धागों का त्यौहार
बहन कहे मेरे वीर तुझे ना बुरी नजरिया लागे मेरे राजा भैया तुझको मेरी उमरिया लागे धन हूं पराया फिर भी मिलूंगी साल में तो एक बार राखी धागों का त्यौहार
भाई कहे ओ बहना मैं तेरी लाज का हूं रखवाला गूधू मैं प्यार से तेरे अरमानों की माला भाई बहन का प्यार रहेगा जब तक है संसार राखी धागों का त्यौहार

श्रेणी:

राखी गीत

स्वर:

मीनू सेठी जी

bottom of page