top of page

फूलों से सजा दो आंगन को मेरी मैया आने वाली है

Phoolo se saja do aangan ko meri maiya aane wali hai

फूलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है
फूलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की पायल ले आयो
कोई मैया के बिछुए ले आओ
सब मैया की जय जयकर करो
मेरी मैया आने वाली है
फूलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कंगन ले आओ
कोई मैया की चूड़ी ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
फुलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कुंडल ले आओ
कोई मैया के झुमके ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
फुलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की बिंदिया ले आओ
कोई मैया का टिका ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
फुलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

कोई हल्वा पूरी ले आओ
कोई ध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
फुलो से सजा दो आँगन को
मेरी मैया आने वाली है

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sunita Khosla ji

bottom of page