top of page

फिरनिया गोकुल दिया गलियां

Firniya Gokul Diyan galiyan

फिरनिया गोकुल दिया गलियां कुंडा मेरा किने खड़काया जय श्री राधे कुंडा मेरा किने खड़काया जय श्री राधे

पूछ दिया मात यशोदा नू कुंडा तेरा किस खड़काया जय श्री राधे

छिक्के उते मखन में रखया पुत मेरा अजे वी ना आया

जय श्री राधे

पुछ दिया सखियां सहेलियां तो कुंडा मेरा किने खड़काया

जय श्री राधे

इक पई रात हनेरी दूजी एदी मुरली ने सताया जय श्री राधे

पूछ दिया गोकुल दे ग्वाले तो कुंडा मेरा किने खड़काया

जय श्री राधे

जंगल विच गोआ मैं चरानिया आ श्याम चरावन ना आया जय श्री राधे

पूछनिया राधा रानी तो कुंडा मेरा किने खडकाया जय श्री

राधे

फागुन दा महीना आया श्याम होली खेलन ना आया जय श्री राधे

फिर निया गोकुल दिया गलियां कुंडा मेरा किने खड़काया

जय श्री राधे
#bhajan potli

श्रेणी:

शिव जी भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page