top of page
प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी कभी हार नहीं होगी
विश्वास नानी और द्रोपती का रंग लाया
बहना का भाई बन खुद सांवरा आया
इज्जत जमाने में शरम सार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी कभी हार नहीं होगी
सांवरा जब तू मेरे साथ है सांवरा
जब मेरे सर पर तेरा हाथ है
मैं हार जाऊं यह कभी हो नहीं सकता बेटा अगर दुख में पिता सो नहीं सकता
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे जब तू मेरे साथ है
सांवरे मेरे सर पर तेरा हाथ है
जो हार जाते हैं उनको जीतता है
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है
दुनिया में ऐसी तो सरकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे जब तू मेरे साथ है
सांवरे मेरे सर पर तेरा हाथ है
श्रेणी:
खाटू श्याम भजन
स्वर:
bottom of page