top of page

प्यारी सी गौरा को, मोह लियो रे, डमरू वाले बाबा

Pyari si gora ko moh liyo re

प्यारी सी गौरा को, मोह लियो रे, डमरू वाले बाबा
पूरी मिठाई का, है ना ठिकाना, पूरी मिठाई का
पूरी मिठाई का, है ना ठिकाना
भांग धतूरे से, मोह लियो रे, डमरु वाले बाबा 2
प्यारी सी गौरा को

हाथी और घोड़ा का, है ना ठिकाना, हाथी और घोड़ा का
हाथी और घोड़े का, है ना ठिकाना
नंदी सवारी से, मोह लियो रे, डमरू वाले बाबा 2
प्यारी सी गौरा को


वस्त्र आभूषण का, है ना ठिकाना, वस्त्र आभूषण का
वस्त्र आभूषण का, है ना ठिकाना
बाघ की छलिया से, मोह लियो रे डमरू वाले बाबा 2
प्यारी सी गौरा को

महल अटारी का, है ना ठिकाना, महल अटारी का
महल अटारी का, है ना ठिकाना कैलाश पर्वत से, मोह लियो रे, डमरू वाले बाबा 2
प्यारी सी गौरा को

संगी साथी का, है ना ठिकाना, संगी साथी का
संगी साथी का है ना ठिकाना
काले काले भूत से, मोह लियो रे, डमरू वाले बाबा
प्यारी सी गौरा को

श्रेणी:

शिवरात्रि भजन

स्वर:

BRIJVASI Dewakar Sharma ji

bottom of page