top of page

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी

Pooch Rahi tulsa batao Girdhari

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

मधुबन में तूने बांसुरी बजाई
सब सखियां घर घर से बुलाई
सखियों की यारी लगे तुमको प्यारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

गोकुल में छुपके माखन चुराये
ग्वाल वालों सब बांट बांट खाये
अच्छी लगे तो जग वालों की यारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

सारा बृज ढूंढा वृंदावन में छुप गये
हमसे क्यों रहते हो दूर दूर हट के
दर्शन को प्यासी है अखियां हमारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी

निधिवन में कान्हा तूने रास रचाया
खुद नाचे और सब को नचाया
हमको क्यों भूल गये गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका प्यारी

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी
#bhajan potli

श्रेणी:

तुलसी भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page