top of page

पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का,

Pee le amrit tu radhe ji ke naam ka

पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

१)ये दो अक्षर का नाम सीधा साधा।
राधा बोले तो मिट जाए बाधा।
प्याला भर भर पिए जा बिना दाम का।
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

२)कान्हा खुश रहते राधे जी के नाम से।
प्रेम राधे का सच्चा घनश्याम से।
राधे नाम का है मंत्र बड़े काम का।
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

३) राधे राधे मिला दे मुझे श्याम से।
मंत्र जपते रहो इस जुबान से।
#bhajanpotli
ले ले नियम तू सुबह शाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page