top of page

पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है

Pile sher ute karke sawari

पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है ,
शेरावाली आई है मेहरावाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है ,

जिह्ना जिह्ना भगता तेरा नाम धया है,
ोहना भगता ने मुँह मंगा फल पाया है
माँ दी मूरत लगदी प्यारी देखो शेरावाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है ,

सोहन दे महीने माँ दे मेले है ने लगदे,
भगत ने ढोल नगाड़े भजदे,
संगत दर्शन करदी सारी देखो शेरावाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है ,

छम छम बरखा लगियाँ माँ भवना उते घटावा छाइयाँ,
मोर पेला पाउंदे ने सारे देखो शेरावाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली आई है ,

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sapna Tuli ji

bottom of page