top of page
पीनी है तो पी राधे नाम वाली पी
Pini hai to pi radhe naam wali pi
पीनी है तो पी राधे नाम वाली पी,कौन तुझे
रोकता है सुबह शाम पी,पीनी है तो पी……..
मीरा ने पिया तो कमाल हो गया,जहर में भी
श्याम का दीदार हो गया पीनी है तो पी……
हनुमंत ने पी तो कमाल हो गया,हिर्दय में भी
राम का दीदार हो गया पीनी है तो पी……..
सुदामा ने पी तो कमाल हो गया,चावल मे ं भी
हरि का दीदार हो गया पीनी है तो पी……….
मैंने भी पी तो कमाल हो गया,स्वप्न में भी राधे
का दीदार हो गया पीनी है तो पी………
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page