top of page

पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया, तन का रहा ना होश रे मन भी बदल गया,

pa kar ke pyar aapka jeewan badal gaya tan ka raha na hosh re mann bhi badal gaya

पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया

पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे मेरा मन बदल गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!

संसार की हवाएं मुझको सत्ता रही थी,
शीतल हुआ है जीवन जब तू बरस गया,
पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया !!

कंगालिया बहुत थी कंगाल दिल था मेरा,
दौलत मिली है प्यार की धनवान बन गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!

था गर्दिशों में जीवन बेहाल जिंदगी थी,
दर्शन हुआ है आपका मौसम बदल गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !
@bhajan potli

दुनिया की झाड़ियां में अटका था मेरा दामन
स्पर्श मिला है आपका जीवन संवर गया
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page