top of page
पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे, मेरा मन बदल गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!
संसार की हवाएं, मुझको सत्ता रही थी,
शीतल हुआ है जीवन, जब तू बरस गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!
कंगालिया बहुत थी, कंगाल दिल था मेरा,
दौलत मिली है प्यार की, धनवान बन गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!
था गर्दिशों में जीवन, बेहाल जिंदगी थी,
दर्शन हुआ है आपका, मौसम बदल गया,
पा कर के प्यार आपका, जीवन बदल गया !!
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
bottom of page