top of page
पालकी है आई बैठे मेरे साईं
Palki hai aai baithe mere sai
पालकी है आई
बैठे मेरे साईं
फूलों की हुई बरसात
बांट रहे साईं सौगात
गुरुवर आए भ
क्ति रस छाए
भक्तों की लगी है कतार
छाई अजब बहार
मोहिनी मूर्तियां
प्यारी सुरतिया
साईं बैठे सज धज के
दर्शन कर लो रज रज के
देखो रे भाई
रंगोली सजाई
नए-नए रंगों से
प्यारे प्यारे रंगों से
ढोल नगाड़े
सब है बाजे
भक्त हुए खुशहाल
नाच रहे राधा गोपाल
श्रेणी:
साई भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji
bottom of page