top of page
पालकी है आई बैठे मेरे साईं
पालकी है आई
बैठे मेरे साईं
फूलों की हुए बरसात
बांट रहे साईं सौगात
पालकी है आई
बैठे मेरे साईं
फूलों की हुए बरसात
बांट रहे साईं सौगात
गुरुवर आए
भक्ति रस छाए
भक्तों की लगी है कतार
छाई अजब बहार
मोहनी मुरतिया
प्यारी सुरतिया
साईं बैठे सज धज के
दर्शन कर लो रज रज के
देखो रे भाई
रंगोली सजाई
न्यारे न्यारे रंगों से
प्यारे प्यारे रंगों से
ढोल नगाड़े
सब है बजाते
भक्त हुए खुशहाल
नाच रहे राधा गोपाल
पालकी है आई
बैठे मेरे साईं
फूलों की हुई बरसात
बांट रहे साईं सौगात
पालकी है आई
बैठे मेरे साईं
फूलों की हुए बरसात
बांट रहे साईं सौगात
श्रेणी:
साई भजन
स्वर:
bottom of page