पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना
Pahan ke chola laal maiya ji mere ghar aana
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना
मेरे घर आना मैया सबके घर आना
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना
मन्दिर में दीपक दीपक मे बाती,
मुझको भरोसा तेरा है दाती ,
भर देना भंडार मैया जी मेरे घर आना
घर घर जाऊंगी मैं भक्तों को बुलाऊंगी ,
जागरण की रात मैं ज्योति जलाऊंगी ,
करना भव से पार मैया जी मेरे घर आना
पूरी छोले का भोग लगाऊंगी,
जब तुम आओगी दाती हलुआ बनाऊंगी,
भर देना भंडार मैया जी मेरे घर आना
मेरे घर आयेंगी तो संगत भी आयेंगी ,
संग संग मैया तेरी भेंटें गायेंगी,
रखना सबका ख्याल मैया जी मेरे घर आना
मुझे मैया अपने चरणों से लगाना ,
देख लिया मैंने सारा जमाना,
#bhajanpotli
भक्तों पे करना उपकार मैया जी मेरे घर आना
मुझे है यकीन मैया टालेगी न बात को,
शेर पे सवार होके आयेगी मां रात को,
अपने भक्तों से करती है प्यार मैया जी मेरे घर आना
श्रेणी:
नवरात्रि भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)