top of page
पर्वत पर डेरा है बड़ा जलवा तेरा है
Parvat par dera hai bada jalwa tera hai
पर्वत पर डेरा है बड़ा जलवा तेरा है।
हम तेरे लाल है मां लगा लो गले
हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले
हम तो बालक तुम्हारे हमें प्यार दे
जिए तेरे ही सहारे संसार में
जब जब ठोकर खाते हैं तेरे ही दर पर आते हैं
हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले
मैया तुम सा ना कोई जग में यहां
तेरी ममता में डूबा सारा जहां
सुन लो दिल की बात मा
रख दो सिर पर हाथ मा
हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले
ममता जी कर हमारी झोली भरो
बेटे आ गए तुम्हारे दया तो करो
तुमको ही धियाते है बेटे तुम्हें मनाते हैं
हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले
पर्वत पर डेरा है बड़ा जलवा तेरा है हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले।।
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
शुभी अजमानी जी