top of page

नौकर रख ले साँवरे, हमको भी एक बार

Nokar rakh le saware humko bhi ek baar

नौकर रख ले साँवरे, हमको भी एक बार
बस इतनी तन्वखा देना, मेरा सुखी रहे परिवार ।

तेरे काबिल नही हूं बाबा फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ, गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी कृपा होगी, मेरा सुधरेगा संसार,
नौकर रखले साँवरे हमको भी एक बार....

सेठों के तुम सेठ साँवरे, मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाये, यह तो किस्मत की बात है,
मानूँगा तेरा कहना, करता हूँ ये इकरार,
नौकर रख ले साँवरे हमको भी एक बार....

थोड़ी सी माया देकर के, हमको न बहलाओ जी,
आज खड़े हैं, सामने तेरे कोई हुक्म सुनाओ जी,
रोमी की इस अर्जी पर प्रभु न करना इन्कार,
नौकर रखले साँवरे हमको भी एक बार....

श्रेणी:

खाटू श्याम भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page