top of page

नीले नभ में उड़े तिरंगा, हवा के झोंके से

Neele nabh mai ude tiranga

नीले नभ में उड़े तिरंगा, हवा के झोंके से
वीरों का बलिदान , कभी भी, रूके ना रोके से
वतन की शान तिरंगा है, हमारी जान तिरंगा है

केसरिया रंग दर्शाता है, त्याग और बलिदान को
श्वेत रंग सच्चाई का, बतलाता ईमान को
है हरा रंग ये, हरियाली, है वतन की मानो, खुशहाली
दुश्मन की बातों पे, ना आना कभी भी, धोखे से
वीरों का बलिदान, कभी भी, रोके ना रुके से
वतन की शान तिरंगा है, हमारी जान तिरंगा है

सीमा पर, चौकस रहना तुम, यह फर्ज और इमान है
अपना फर्ज निभाना भाई ,यही वतन की शान है
ये चक्र है कहता, ना रुकना, दुश्मन के आगे, ना झुकना
रखवाली में, रहो हमेशा, पल-पल मौके से
वीरों का बलिदान

श्रेणी:

देश भक्ति गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page